Ad

Hot Widget

test

Haryana INLD Chief Nafe Singh Rathi की गोली मारकर हत्या, गनमैन की भी मौत | BREAKING NEWS

हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है दुखद खबर है और चौकाने वाली खबर है आईएनएलडी के हरियाणा चीफ और पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है यह दिन दहाड़े हुई हत्या हरियाणा की जो कानून व्यवस्था है 


 उसके ऊपर कई सवाल खड़े करती है नफे सिंह राठी अ जो बहादुरगढ़ जा रहे थे तभी एक आई20 कार से आए बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की नफे सिंह राठी के साथ तीन और लोगों की की गोली लगने से मौत हो गई है उनके साथ जा रहे एक कार्यकर्ता की भी मौत हुई है पुलिस और एसटीएफ मौके पर मौजूद है उनका दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा बड़ी दुखद घटना है और नव सिंह राठी मेरे साथ भी विधायक रहे हैं मैंने सारे अधिकारियों से बात की है और उनको कहा कि भाई इस तुरंत कारवाई करें एसटीएफ को भी हमने लगाया है तो मुझे उम्मीद है पुलिस जल्दी कारवाही करेगी क्या मामला अब सारा इतनी जल्दी बताना ठीक नहीं है सारी चीजों का पता कर रहे हैं और उसके बाद ही बता सकते हैं 


करीब चार लोग जिनको गोली लगी थी ब्रम शक्ति संजीवनी हॉस्पिटल में आए और जिसमें से दो पेशेंट को काफी डिंग होने की वजह से और ऑलरेडी उनकी डेथ हो चुकी थी हालांकि काफी सीपीआर किया गया बट उनकी जान नहीं बच पाई ऑलरेडी आज दो पेशेंट आई में अभी एडमिट है उनको भी शोल्डर के ऊपर और थाई के ऊपर और लेफ्ट साइड ऑफ चेस्ट में गोली लगी हुई है इस परदा जानकारी दे रहे हैं मेरे सहयोगी मुकेश सिंह सिंगर हरियाणा के बहादुरगढ़ में ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह और उनके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई पुलिस के मुताबिक नफे सिंह अपने चार सुरक्षाकर्मियों के साथ एक फर कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे जब वह बहादुरगढ़ के ठीक बाहर थे उसी वक्त एक आई20 कार में चार हमलावर आते हैं नफे सिंह की कार को ओवरटेक करके रुकवा हैं उसके बाद चारों हमलावर कार से निकलते हैं और फचर कार पर ताव तोर करीब 20 राउंड फायरिंग करते हैं यह गोलियां नफे सिंह के बेहद नजदीक से ई जाती हैं यानी पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोलियां मारी जाती हैं जिससे नफे सिंह की मौके पर मौत हो जाती है उनका एक सुरक्षाकर्मी भी इसमें उसकी मौत हो गई है जबकि उनके दो सुरक्षाकर्मी बेहद गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जो हरियाणा पुलिस की टीम है व मौके पर पहुंची है आसपास जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज को देखा जा रहा है कि आखिर हमलावर कौन थे कहां से आए थे और फिर हत्या को अंजाम देने के बाद वो कहां पर गए थे लेकिन अब तक हमलावरों के बारे में कोई भी सुराग नहीं लग सका है नफे सिंह दो बार एमएलए रह चुके हैं एक बार वह लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं इसके अलावा व इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अभी फिलहाल में थे तो इस पूरे मामले में अब तक जो नाम आ रहा है सूत्रों के मुताबिक वह लॉरेंस बिश्नोई और काला टेडीी जैसे जो गैंगस्टर हैं उनका नाम इस हत्या के पीछे आ रहा है हालांकि उनका एक और विवाद चल रहा है 2023 में हरियाणा के पूर्व मंत्री मंगे राम के जो पुत्र हैं जो बेटे हैं जगदीश नंबरदार उन्होंने सुसाइड कर लिया था और उस मामले में नफे सिंह पर ये आरोप लगा था कि नफे सिंह और उनके भतीजे ने उन्हें प्रताड़ित किया है जिसको लेकर यह मामला अभी उन पर चल रहा है तो आखिर हत्या के पीछे वजह क्या है इसको लेकर हरियाणा पुलिस जांच कर रही है लेकिन अपने आप में एक बड़ा मामला कि इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की दिन दहाड़े सरेआम चार शूटरों ने आकर हत्या कर दी और इसमें उनका एक सुरक्षाकर्मी मारा गया है और दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं तो हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और शूटरों की पहचान और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है

Top Post Ad

Blogger द्वारा संचालित.