क्या कभी आपने बिना ड्राइवर की ट्रेन देखी है जो फर्राटे से स्पीड भरते हुए दौड़ती नजर आए मगर अगर हम आपको कहे कि 70 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन 84
किलोमीटर तक दौड़ने वाली ट्रेन बिना ड्राइवर के थी इस घटना से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप बच गया है सबके हाथ पांव फूलने लगे हैं आनंद फानन में कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरिया में ऊंची के पास रोका गया जम्मू के डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन इस लापरवाह के बारे में आप सोच सकते हैं कि अगर बीच में कोई गाड़ी आती या तेज रफ्तार से ट्रेन मिल जाती तो क्या होता जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह तकरीबन 710 की है खबर है कि जम्मू के कठुआ में ड्राइवर ने मालगाड़ी संख्या 14806 आ को रोका हुआ था जहां ड्राइवर ट्रेन से उतर कर चाय पीने चला गया इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और इसकी रफ्तार तेज होने लगी और रफ्तार लगातार तेज बढ़ने के कारण इसकी रफ्तार तकरीबन 70 से 100 किमी प्रति घंटा की हो चुकी थी आज तक पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कठुआ रेलवे स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी कंक्रीट लेकर जा रही थी जब चालक और सह चालक चाय पीने के लिए रुके तो इंजन चालू ही छोड़ गए थे अब इसी के बीच सुबह 710 के करीब ट्रेन अचानक चल पड़ी इसके पीछे का रीजन यह बताया गया कि पहले ड्राइवर ने हैंड ब्रेक नहीं खींचा था ट्रेन दौड़ती देख ड्राइवर के भी होश उड़ गए उसे पता नहीं कि वो अब क्या करता फिलहाल पूरे मामले की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई थी इसके बाद ट्रेन को रोकने के प्रयास किए गए कई प्रयास तो विफल हो गए इसके बाद यात्री ट्रेनों के ड्राइवर और कर्मचारियों ने दसूहा के पास ऊंची बस्ती इलाके में ट्रेन को रोकने में सफलता पाई उस समय तक ट्रेन करीब 84 किमी तक चल चुकी थी हालांकि गनीमत रही कि ट्रैक पर सामने से कोई दूसरी ट्रेन नहीं आ रही थी नहीं तो हादसा कैसा होता इसका अंदाजा किसी को नहीं होता आप समझ सकते हैं कि जब फटक ना खुले हो और जिस दौरान पाटक खुले हो अगर इन दोनों के बीच ट्रेन जाती तो क्या होता लेकिन अब इसे संयोग कहे या ईश्वर का चमत्कार जो इस घटना किसी जानमाल के नुकसान की नहीं बनी फिलहाल रेलवे की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम फिरोजपुर से भेजी गई है लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या दोषियों पर कार्रवाई होती है या फिर यह महज एक वायरल वीडियो बनकर ही रह जाता है इस पूरी वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है